Posted inGeneral News

सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए निर्धारित दस्तावेज

पंचायती राज संस्था आम चुनाव, 2020 के तहत

चूरू, जिले में पंचायती राज संस्था आम चुनाव, 2020 के तहत सरपंच पद हेतु नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवश्यक है। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) संदेश नायक ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के साथ प्रारूप – 4, संतान संबंधी एवं अपराध संबंधी घोषणा (प्रारूप-4घ), क्रियाशील स्वच्छ शौचालय की घोषणा, उपाबंध-1बी, सांख्यिकी सूचना फॉर्म मय पासपोर्ट साईज फोटो, प्रतिभूति निक्षेप राशि 500 रुपये, आरक्षण अनुसार श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र, न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूर्ण (शैक्षणिक/ जन्म प्रमाण पत्र), संबंधित ग्राम पंचायत के किसी भी वार्ड की मतदाता सूची में नाम एवं पूर्व में पद पर रहे पंचायती राज संस्था का अदेय प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।