Posted inGeneral News

सरपंचों के पद आरक्षण निर्धारण के लिए लॉटरी 31 को

धोद ग्राम पंचायतों के

सीकर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धोद राजपाल यादव ने बताया कि पंचायत समिति धोद के ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में एससी, एसटी अन्य पिछड़ा वर्ग तथा महिला के लिए पुनः आरक्षण निर्धारण के लिए लॉटरी 31 जनवरी 2020 को जिला परिषद सभागार सीकर में प्रातः 11 बजे से सरपंच समस्त ग्राम पंचायत पं.स. धोद, सबलपुरा, नागवा, पुरा छोटी, मूण्डवाडा, भैंरूपुरा ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच की निकाली जायेगी।