Posted inGeneral News

सार्वजनिक जगह कार्टून बनाकर व पेंटिंग करके कोरोना के प्रति कर रहे हैं जागरूक

कोरोना से बचाव के लिए

खाचरियावास,[अर्जुन राम मुडोतिया] कोरोना से बचाव के लिए कार्टूनिस्ट व आर्टिस्ट मुकेश कुमार कुली खाचरियावास सहित कस्बों में सार्वजनिक स्थानों पर कार्टून व चित्र बनाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। आर्टिस्ट मुकेश जाटोलिया व सहकर्मी विक्रम जाटोलिया व रोहित जाटोलिया सार्वजनिक स्थान, चिकित्सालय व सड़क पर चित्र उकेरकर स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पुलिसकर्मी डॉक्टर्स व सफाई कर्मियों सहित समस्त प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी कर रहे हैं। गांव के गणमान्य जनों ने आर्टिस्ट की इस पहल की सराहना कर सम्मान भी किया। आज सोमवार को खाचरियावास सीएचसी के नर्सिंग ऑफिसर प्रभारी किशनलाल मॉड़िया, कुली के पूर्व सरपंच दिग्विजय सिंह शेखावत, नरेंद्र सिंह शेखावत, खाचरियावास ग्रामसेवक सुभाष मीणा द्वारा आर्टिस्ट का माला पहनाकर सम्मान कर आभार जताया।