Posted inGeneral News

सर्वसम्मति से हुआ नगरपालिका सैनी समाज अध्यक्ष का चुनाव

निदेशक रमेश सैनी को बनाया नगरपालिका अध्यक्ष

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल] नगरपालिका क्षेत्र का सैनी समाज के गणमान्य तथा पूर्व कमेटी के सदस्यों ने मिलकर सर्वसम्मति से सेवाभावी निष्पक्ष तथा कर्मठ कार्यकर्ता क्षितिज स्कूल निदेशक रमेश सैनी को नगर पालिका क्षेत्र का सैनी समाज अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके लिए पूर्व में बनाई गई कमेटी के सीताराम सैनी, पूर्व महामंत्री ने अध्यक्ष दौलत राम सैनी की अनुमति से पूर्व कमेटी का खंडन कर नए अध्यक्ष का चयन किया गया। नवनिर्वाचित सैनी समाज अध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया कि पूर्व कमेटी तथा युवाओं को साथ लेकर नई कमेटी का गठन किया जाएगा तथा समाज की दिशा और दशा को ध्यान में रखते हुए समाज को एक साथ चलाने का प्रयास किया जाएगा। समाज को एक नई दिशा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा नए युवाओं को इसमें जोड़ कर सामाजिक गतिविधियों का तथा समाज में फैल रही बुराइयों के प्रति लोगों को जागृतकर उनको दुर करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान महावीर सैनी, मुकेश तंवर, नितेश सैनी, सैनी मंदिर कमेटी अध्यक्ष बीरबल सैनी, डॉ. मुकेश बागड़ी, पवन सैनी, दिनेश मिटावां, बीएल सैनी, रामकरण सैनी, जगदीश सैनी लाईनमैन, मूलचंद मिस्त्री, रामस्वरूप सैनी, किशोर सैनी पंचायत समिति सदस्य, पीसी कटारिया, प्रकाश सैनी, मोती लाल, गोपाल आड़तिया, रामलाल, करणी राम, बंटी, रामधन सैनी, रामचंद्र, ताराचंद, बनवारी लाल, सांवरमल, शिव करण सैनी, लालचंद सैनी, कुलदीप, प्रकाश, रतनलाल, राजेश, कमल सैनी, सुरेंद्र सैनी, पंकज, केसर देव सैनी, सुशील सैनी, अनिल, शैतान, इंद्राज, गंगाधर, रामगोपाल, सरदार, विनोद, मनीष, कैलाश तंवर, विकास शहीद नगर पालिका क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।