Posted inGeneral News

सांवरमल प्रजापत बने कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष

कासनी गांव निवासी

सूरजगढ़, [के के गांधी] उपखंड के कासनी गांव निवासी सांवरमल प्रजापत को कुम्हार महासभा के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर गांव में खुशी का माहौल है। आज शुक्रवार को कुम्हार महासभा के प्रदेशाध्यक्ष किशोर दुल्हेपुरा ने महासभा का विस्तार करते हुए कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष सांवरमल प्रजापत को जिम्मेदारी देते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा। इस दौरान उन्होनें प्रजापत को 15 दिन में जिला कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शेरसिंह नानवाल, अजय मनीठिया, भुवनेश्वर नाडिया, विजय धमोरा, गजानंद, आशुतोष शर्मा, मंजीत, ओमवीर, कृष्ण कुमार सहित युवाओं ने बधाई दी।