Posted inGeneral News

सयान हारून मंडेलिया ने भेंट किया गुल्लक

जरूरतमंदों की सहायतार्थ किया भेंट

चूरू, पूर्व विधायक हाजी मकबूल मंडेलिया के पौत्र तथा हारून मंडेलिया के पुत्र 12 वर्षीय सयान हारून मंडेलिया ने आज शुक्रवार को अपना गुल्लक जिला कलक्टर संदेश नायक को रतनगढ़ में जरूरतमंदों की सहायतार्थ भेंट किया। गुल्लक में जमा 1735 रुपए इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी में जमा किए गए हैं। जिला कलक्टर संदेश नायक ने सयान की सराहना करते हुए कहा कि यह इस बात का संकेत है कि देश का बच्चा-बच्चा कोविड-19 को भगाने में अपना सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसी भावना के साथ जिले में गिव अप समथिंग अभियान शुरू किया गया है, जिसमें व्यक्ति अपने हिसाब से अपनी आवश्यकताओं को थोड़ा सीमित करता है, जिससे दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति तक वह चीज पहुंच सके। इस दौरान हारून मंडेलिया, दिलावर खान आदि भी मौजूद थे।