Posted inGeneral News

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारम्भ

ग्राम छापोली में

मंडावरा,[झाबरमल शर्मा] निकटवर्ती ग्राम छापोली में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारम्भ हुआ। सेवा केंद्र के संचालक दिलीप योगी ने बताया कि एसबीआई ग्राहकों को व आस पास के लोगों को अब लेन – देन के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा। इस मौके पर फीता काटकर ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया। मौके पर एसबीआई एडीबी ब्रांच मैनेजर अस्वनी पाल मीणा, स्टाफ राकेश, विजेंद्र तथा ग्राम के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। /