बाघोली, मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा व छात्र नेता रोशन मुंडोतिया ने अरोप लगाया कि 2 अप्रैल को एसटी /एससी एक्ट पर कोर्ट के फैसले के विरोध में हुए भारत बंद के दोरान पुलिस प्रशासन ने समाज के बेगुनाह लोगो को झूठे मुकदमों में फंसाया है। क्षेत्र के दर्जनों लोगो ने जयपुर में सामूहिक धरना दिया। वही उपवास रखकर विरोध जताया धरने में शामिल लोगो ने समाज के युवको पर लगे मुकदमें वापस लेने व बेगुनाह लोगो को तुरन्त ही रिहा करने की मांग की।
एसटी व एससी के लोगो ने दिया जयपुर में धरना बेगुनाहों को रिहा करने की मांग
