Posted inGeneral News

स्काउट गाइड रसोई में भेंट की 1100 सौ रूपये की राशि

कोरोना संक्रमण के दौरान

बगड़, कोरोना संक्रमण के दौरान लोक डाउन में जरूरतमंद लोगों को झुन्झुनूं स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा प्रतिदिन 150 लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। स्काउट गाइड की सेवाओं को देखते हुए पिलानी निवासी दंपति राजेंद्र कुमार सैनी एवं मंजू देवी ने अपनी शादी की 38 वीं सालगिरह नहीं मना कर स्काउट गाइड रसोई हेतु 1100 रु का सहयोग जरूरतमंद लोगों की भोजन व्यवस्थार्थ झुन्झुनूं सचिव बंशीलाल को भेंट किए। सीओ स्काउट महेश कालावत ने दंपति के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की।