Posted inGeneral News

एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर की स्वच्छता की मांग

दो समाचार सूरजगढ़ से

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे में फैली गंदगी को देखते हुए युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सफाई की मांग की। गुरूवार को युवा नेता राजेश गोदारा के नेतृत्व में कस्बे में खुली नालियों की सफाई करने, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई व आवारा पशुओं की रोकथाम की मांग रखी।
-बंद रहा बेअसर
सूरजगढ़ [के के गाँधी ] हैदराबाद व टोंक में हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध में भारत बंद कस्बे में बेअसर रहा। गुरूवार को हैदराबाद की डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने व टोंक में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के विरोध में आरोपियों को फांसी की सजा देने व कठोर कानुन बनाने के लिए भारत बंद का आह्वान किया गया थ जिसका कस्बे के बाजार पर कोई असर नही दिखा बाजार हर दिन की तरह सुबह से ही खुला हुआ था वहीं शिक्षण संस्थानों में भी बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला।