Posted inGeneral News

एसडीएम पूनिया ने सूरजगढ़ सहित पिलानी में रोके अवैध निर्माण

एक्शन में एसडीएम

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] एसडीएम अभिलाषा पुनिया ने आज गुरुवार को सूरजगढ़ सहित पिलानी में हो रहे अवैध निर्माण कार्यों को रोका। एसडीम पूनिया ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेशों की पालना में सूरजगढ़ व पिलानी नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण कार्यों को सूचीबद्ध कर रुकवाया गया है। मौके पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में पिलानी कस्बे में संचालित होटलों का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें अग्निशमन यंत्र रखने के लिए होटल संचालकों को पाबंद किया गया। इसके अलावा निकासी, सफाई, कंस्ट्रक्शन, फिटिंग, रजिस्टर मेंटन आदि बिंदुओं पर भी जांच की गई।