Posted inGeneral News

सेना भर्ती की लिखित परीक्षा 28 अप्रैल को

श्री गंगानगर में

सरदारशहर (चूरू) रैली के सिपाही सामान्य पद, सिपाही तकनीकी पद एवं सिपाही रेडमेन पद के समस्त अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा 28 अप्रैल को डिगपाल ग्राऊण्ड (1 टीसीपी के पास) श्री गंगानगर में आयोजित होगी। सेना भर्ती, झुंझुनूं के भर्ती निदेशक कर्नल संदीप भारद्वाज ने कहा है कि समस्त अभ्यार्थी 28 अप्रैल को प्रातः 2 बजे प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।