Posted inGeneral News

सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए ग्रांउड तैयार करवाया

रानोली के पूर्व सरपंच ने

रानोली(राजेश कुमावत) जिले के रानोली क्षेत्र में पूर्व सरपंच ने सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा साथियों के लिए ग्राउंड तैयार करवाया हैं वहीं पूर्व सरपंच विनोद कुमार यादव ने बताया रानोली क्षेत्र के युवा साथियों की मांग थी उन्हें खेल कुद,सेना भर्ती की तैयारी करने के लिए मैदान चाहिए फिर पूर्व सरपंच ने अपने खर्चे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में साफ- सफाई करवाकर ग्रांउड तैयार करवाया हैं युवा साथियों का कहना हैं इस ग्रांउड से अब आने वाली सेना भर्ती, नेवी एयरफोर्स, राजस्थान पुलिस की दौड़ की तैयारी कर सकेंगे। पूर्व सरपंच का कहना हैं भर्ती के लिए फिजिकल की अच्छी तैयारी के लिए युवाओं की मांग पर राजकीय उच्च माध्यमिक सैकेंडरी स्कूल शिश्यूँ रानोली में युवाओं के लिए दौड़, लम्बी कुद, शारीरिक फिजिकल ट्रेनिंग के लिए ग्रांउड तैयार करवा दिया हैं अब पूर्व सरपंच से युवा साथियों की और भी उम्मीद जुड़ी हैं जिसमें रनिंग ट्रैक, बीम स्टेंड लगवाने की मांग हैं पूर्व सरपंच का कहना हैं युवा साथियों के इस प्रस्ताव को सांसद महोदय से बात कर जल्द पुरा करवाया जाऐगा और युवा साथियों के लिए हर एक संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाऐंगी।