Posted inGeneral News

सेना भर्ती रैली में गुरूवार को 4200 युवा लगाएंगे दौड़

कर्नल संदीप भारद्वाज ने बताया

झुंझुनू, सेना भर्ती एआरओ कर्नल संदीप भारद्वाज ने बताया कि झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित स्वर्ण जयन्ति स्टेडियम में 7 नवम्बर से 16 नवम्बर आयोजित सेना भर्ती रैली में गुरूवार 7 नवम्बर को उदयपुरवाटी के सौल्जर जीडी, सौल्जर ट्रेड़मेन तथा झुंझुनू एवं बीकानेर जिले के सौल्जर नर्सिग अस्सिटेंट पद हेतु रजिस्ट्रड 4200 युवा दोड़ेगे। वहीं 8 नवम्बर को झुुंझुनू एवं बीकानेर जिले के सौल्जर क्र्लक एसकेटी पद हेतु रजिस्ट्रड 5200 युवा दोडे़गें।