Posted inGeneral News

शहादत को नमन कार्यक्रम आयोजित हुआ

पूर्व विधायक झाबर सिंह की उपस्तिथि में

श्रीमाधोपुर(अमरचंद शर्मा) निकटवर्ती बागरियावास गांव में आज शनिवार को अमर शहीद सेना पदक प्राप्त सुल्तान सिंह की स्मृति में शहीद स्मारक पर शहादत को नमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सचिव सुभाष भारतीय ने बताया कि इस अवसर पर शहीद सुल्तान सिंह को याद किया गया तथा केजीआई संस्था द्वारा शहीद के सम्मान में पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में पौधा लगाया गया तथा शहीद स्मारक में चल रहे पुस्तकालय में पुस्तके जमा की गई। कार्यक्रम में दयाराम महरिया,वीरांगना सजना देवी,नेकीराम आर्य, रोटरी क्लब पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, केजीआई संस्थान के दिलीप शर्मा,अनिल बाटड,राधा किशन रणवा आदि उपस्थित रहे।