Posted inGeneral News

शहर का मुख्य बाजार किया सेनिटाईज

युवा शक्ति मंच संस्था द्वारा

सरदारशहर, [सुरेश लाटा ] युवा शक्ति मंच संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा आज सुबह रविवार को रोडवेज बस स्टैंड से सेनिटाईज करने की शुरुआत की गई, जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी चौक, घंटाघर, लेडिज मार्केट , सब्जी मंडी, अस्पताल के पीछे , रेलवे स्टेशन तक प्रत्येक दुकानों को सेनिटाइज किया गया। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक पारीक ने बताया कि संस्था द्वारा दस व्यक्तियों की टीम बनाई गई है। जो लोक डाउन के तीसरे चरण में सेनिटाइजेशन का कार्य लगातार कर रही है। आज शहर के मुख्य मार्गों में जहां लोगों का आवागमन बेहद ज्यादा है। संक्रमण की संभावनाएं अधिक हो जाती है इसलिए दुकानों, मेडिकल स्टोर , अस्पताल , आदि को संक्रमण मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे है। शहर के दुकानदारों ने युवा शक्ति मंच संस्था का आभार प्रकट करते हुए जनहित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था के संजय भाट, सुनील मिश्र, भरत शर्मा, नितेश सिघांनिया, बीरबल सारण , पंडित रमेश, सहित पुरी टीम द्वारा सहयोग किया गया।