Posted inGeneral News

शहीद फूलचंद की मूर्ति का हुआ अनावरण

घरडू की ढाणी में

सूरजगढ़,[के के गांधी ] घरडू की ढाणी में शहीद फूल चंद की मूर्ति का मंगलवार को अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर थे। अध्यक्षता पूर्व विधायक श्रवणकुमार ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार राठी, शीशराम हलवाई, पूर्व प्रधान हरपाल, पूर्व प्रधान उमरावसिंह, पूर्व सरपंच अमिलाल भडिय़ा थे। बाजौर ने शहीदों को देवता तुल्य बताते हुए शहीदों की गौरव गाथाओं से आमजन से प्रेरणा लेनी की बात कही। उन्होंने कहा कि शहीदों को पूजना चाहिए क्योकि ये देवताओं से भी बड़े है जिनके कारण हम घरों में सुरक्षित है। कार्यक्रम को विघायक श्रवण कुमार ने भी संबोधित किया।इस मौके दयानन्द, छैलूराम, सरदारा राम, रामजीलाल, रामसिंह, पूर्व सरपंच पौरुष मैचू, पसस. मोतीलाल यादव, गजानन्द कटारिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मदनसिंह राठौड़ ने किया।