Posted inGeneral News

शहीद की प्रतिमा पर रक्षा सूत्र बांधकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

भांजी ने अपने शहीद मामा को किया याद

चिराना [संजय बारी ] रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश के लिए जान कुर्बान करने वाले शहीद मामा की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भांजी ने अपने शहीद मामा को याद किया। गुरुवार को नवलगढ़ पंचायत समिति के देवीपुरा ग्राम पंचायत के शहीद राजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिमा पर भांजी संजू कंवर ने राखी बांधकर गर्व से उन्हें याद किया । राखी बांधते समय शहीद मामा की भांजी संजू कवर की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने भरे गले से बताया कि मेरे शहीद मामा की कमी महसूस हो रही है लेकिन देश के लिए उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। यह सोचकर गर्व महसूस होता है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परिवार के लोग व गणमान्य लोग शहीद स्मारक स्थल पर ध्वजारोहण कर शहीद को सम्मान देते हैं। शहीद राजेंद्र सिंह शेखावत ने बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर दिनांक 9 जून 1986 को पद ग्रहण किया था। 17 साल 4 माह 12 दिन की सर्विस के बाद दिनांक 17 अक्टूबर 2003 को श्रीनगर में शहीद हो गए थे।