Posted inGeneral News

शहीद लोकेंद्र सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर वर्मा ने की देहदान घोषणा

ग्राम नाथूसर में

जाजोद, [अरविन्द कुमार] ग्राम नाथूसर में बुधवार को शहीद लोकेंद्र सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर अंबेडकर युवा शक्ति संगठन मूंडरू ने शहीद स्मारक पर शहीद लोकेंद्र सिंह शेखावत की सहादत को नमन किया। शहीद के पिता महेंद्र सिंह शेखावत को माला व साफा पहनाकर तथा शहीद लोकेंद्र सिंह व शहीद महेश निठारवाल की वीरांगना को शॉल ओढ़ाकर तथा तुलसी का पौधा देखकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान शहीद की याद में 24 बार रक्तदान करने वाले एंव रक्तदान शिविर करवाने वाले अंबेडकर युवा शक्ति संगठन मूंडरू के पूर्व अध्यक्ष संजू वर्मा ने शहीद की द्वितीय पुण्यतिथि पर देहदान करने की घोषणा की। वर्मा ने कहां की शेखावाटी वीरो की भूमि है। इस मौके पर शंकर सिंह महरौली पूर्व सैनिक, किशन सिंह, शिवराज सिंह, उपसरपंच कैलाश गोयल, रामसिंह शेखावत सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व सैनिक विजेंद्र सिंह, सूरजमल यादव, पूर्व सैनिक महेंद्र परसोया , रणजीत परसोया, एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर के निदेशक मोंटू करोड़ीवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।