Posted inGeneral News

शहीद मुकेश भास्कर स्मारक स्थल तक रैली का आयोजन

तहसील के गांव भुखरेड़ी में

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव भुखरेड़ी में आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर देशभक्तों और माँ भारती के वीरों व शहीदों को स्मरण करते हुए, गांव के मुख्य चौक से शहीद मुकेश भास्कर स्मारक स्थल तक रैली का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता देवीलाल जाट ने बताया कोरोना की गाईडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को सीमित रखा गया और स्मारक स्थल पर पेमाराम महला के मुख्यातिथ्य में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर संदीप, हंसराज, मुकेश, बाबूलाल पटवारी, हेमन्त, विकास, सुनील सहित काफी संख्या में युवा साथी उपस्थित रहे और भारत माता व शहीदों के जयकारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया। रैली का नेतृत्व पंकज शर्मा ने किया।