Posted inGeneral News

शहीद रिछपाल शर्मा की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम आयोजित

ठिमोली गांव में

फतेहपुर, [बाबूलाल सैनी ] रामगढ़ शेखावाटी तहसील के ठिमोली गांव में अमर शहीद रिछपाल शर्मा के मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार व प्रेम सिंह बाजोर पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण समिति थे। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा, भाजपा नेता महावीर सिंह भोजदेसर, नरेंद्र कुमार बाटड उपखंड अधिकारी रामगढ़ सहित हजारों की तादाद में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने शहीदों को राष्ट्र की धरोहर व देव तुल्य बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।