Posted inGeneral News

शहीद सैनी की प्रतिमा पर रक्षासूत्र बांधकर मनाया स्वतंत्रता दिवस

73 वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया

झुंझुनूं, नगर के प्रथम शहीद इंद्रसिंह सैनी के स्मारक पर 73 वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया गया। जिसमें श्री चंचलनाथ टिले के पीठाधिश्वर ओमनाथ महाराज ने ध्वजारोहण किया तो बहन किरण सैनी ने भाई की कलाई पर राखी बांधी । रामानुजन क्लासेज की बालिकाओं ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। शहीद के भाई राजकुमार व बजरंग लाल ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेठ मोतीलाल कॉलेज के जगदीश प्रसाद सैनी ने की। पार्षद प्रदीप सैनी, कैलाश खडोलिया, विजय डारा, कुलदीप कुमावत, राकेश सैनी सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।