Posted inGeneral News

शहीदों की स्मृति में दो मिनट का रखा मौन और ली नशा मुक्ति की शपथ

स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में शहीद दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को कलेक्टे्रट परिसर में जिला एवं सेशन न्यायालय के सामने दो मिनट का मौन रखा गया। इसके साथ ही जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना व जिला कलेक्टर रवि जैन ने उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं को जीवन के लिए प्रतिज्ञा संबंधी शपथ भी दिलवाई। जिसमे तम्बाकू उत्पादों एवं नशीले पदार्थों का सेवन न करने एवं अन्य लोगो को भी जागृत करने के लिए प्रेरित किया गया।