Posted inGeneral News

शैलेश खैरवा होंगे झुंझुनू के नये एसडीएम

सुरेंद्र सिंह यादव को लगया जयपुर

झुंझुनूं, राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात्रि 144 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची की। वहीं प्रशिक्षणाधीन आरएएस अधिकारियों के नाम भी सूची में शामिल थे। झुंझुनू उपखंड अधिकारी के रूप में 10 मार्च 2019 को पद संभालने वाले सुरेंद्र सिंह यादव का तबादला राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर के रजिस्ट्रार पद पर कर दिया गया है। इनके स्थान पर शैलेश खैरवा की नियुक्ति की गई है। बतादे की शैलेश खैरवा सीकर जिले के श्रीमाधोपुर के मूल निवासी है। खैरवा सहायक कलेक्टर (प्रशिक्षणाधीन) के पद पर उदयपुर व अजमेर रह चुके हैं वहीं राजस्थान इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन जयपुर अंडर ट्रेनिंग रहे हुए है। उपखंड अधिकारी के तौर पर उनकी यह पहली नियुक्ति झुंझुंनू में हुई है। इसके अलावा झुंझुनू में सहायक कलेक्टर( प्रशिक्षणाधीन )सेवारत सुप्रिया को सहायक कलेक्टर लक्ष्मणगढ़ सीकर लगाया गया है। आपको बता दें कि सुप्रिया को फिलहाल बुहाना एसडीएम का कार्यभार दिया हुआ है।