Posted inGeneral News

शगुन के नारियल पर एक रुपया लेकर संपन्न करवाई पुत्र की शादी

इस्लामपुर कस्बे के निकटवर्ती रतन शहर स्थित बसंत विहार कॉलोनी के निवासी सुशील कुमार सैनी ने दहेज प्रथा जैसी कुरीति पर लोगो को जागरूक करने के लिए अपने पुत्र सौरभ की शादी मानसी पुत्री सुल्तान सैनी निवासी जय सुख का वास के साथ 8 फरवरी को शगुन के नारियल पर एक रुपया लेकर संपन्न करवाई । सुशील कुमार सैनी ने बताया कि पहले के समय में लोग बेटी के जन्म पर खुशी व्यक्त नहीं करते थे क्योंकि उन्हें चिंता सताती थी कि शादी करने के लिए बहुत दहेज देना पड़ेगा। इसलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में दहेज प्रथा एक बाधक का काम करती है इसी दहेज प्रथा को रोकने का संदेश देने के लिए इन्होंने अपने पुत्र की शादी शगुन के नारियल पर एक रुपए लेकर करवाई।