Posted inGeneral News

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा शनिवार को आएंगे टमकोर

नवक्रमोन्नत राबाउमावि का उद्घाटन करेंगे

शिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा) पर्यटन एवं देवस्थान राज्य मंत्राी गोविन्द सिंह डोटासरा शनिवार को प्रातः 9 बजे सीकर से रवाना होकर प्रातः 10.30 बजे टमकोर में नवक्रमोन्नत राबाउमावि का उद्घाटन करेंगे। प्रातः 11.30 बजे वे टमकोर से जयपुर के लिए रवाना होंगे। यह जानकारी राज्य मंत्री के निजी सहायक ने दी।