Posted inGeneral News

शिथिल पड़े भाजपा संगठन को बनाउगां मजबूत- जिलाध्यक्ष मावंडिया

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] जिले में शिथिल पड़े भाजपा संगठन को मजबूत बनाना ही मेरा पहला लक्ष्य होगा यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद सूरजगढ़ पहुंचे पवन मावंडिया ने कही। गुरूवार को सूरजगढ़ मंडी में विधायक सुभाष पुनियां के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मावंडिया का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कहा कि पार्टी ने जिलाध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे पुरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाउगां। उन्होनें कहा संगठन को मजबूत बनाते हुए पुराने व नए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर आगामी लोकसभा चुनावों में पार्टी को विजयी बनान ही हमारा पहला लक्ष्य होगा। इस मौके पर सूरजगढ़ प्रधान अनिल ठोलिया, चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोमवीर लांबा, भाजयूमों जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, भाजयूमो जिला महामंत्री संजय गोयल, जिला पार्षद सरोज श्योराण, विनोद मास्टर, रामजीलाल कुमावत, विनोद कुमावत, सुनील पालीवाल, पार्षद राकेश नांदवाला, रोहिताश्व सैनी, विनोद छक्कड़ सहित सैंकड़ों की संख्या में कस्बेवासी मौजूद रहे।