Posted inGeneral News

ॐ नमः शिवाय की करतल ध्वनि से गुंजायमान शिव मंदिर

शिव की आराधना में व्यस्त धर्मावलंबी

सरदार शहर, [जगदीश लाटा ] महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर आज शहर भर में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को शहर में धार्मिक आयोजन जोरों पर है। धर्मावलंबी सुबह से ही शिवालय व मंदिरों में जाकर आदिदेव महा शंकर की पूजा अर्चना में व्यस्त दिख रहे हैं। जगह जगह शिव मंदिरों में आराधना करने के लिए धर्मानुरागी स्त्री, पुरुष व बच्चों की कतारें नजर आ रही है। रंग-बिरंगे में परिधानों में सजे लोग शिवालयों में शिव आराधना कर रिझाने में लगे हुए हैं। स्थानीय राज वाले कुएं स्थित शिवालय में भौर से ही हाथों में पूजन सामग्री एवं पुष्प लिए हुए धर्म परायण स्त्री पुरुष आदिदेव भगवान शंकर की पूजा करने मे संलग्न हैं । मंदिर परिसर में लोग ॐ नमः शिवाय की करतल ध्वनि के साथ भोलेनाथ की अर्चना करते हुए दिखाई दे रहे है । शहर भर में विभिन्न स्थानों पर भी शिवालयों में धार्मिक लोगों में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने की होड़ मच रही थी।