Posted inGeneral News

शिविर में मौके पर ही हुआ समस्याओं का निस्तारण

सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से

झुंझुनू, सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से नवलगढ़ तहसील मुख्यालय पर सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि शिविर में कुल 39 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 26 प्रकरण पेंशन के प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं शिविर में एक-एक प्रकरण कैन्टीन खोलने, एडीएलआर, पहचान पत्र बनाने के तथा 9 पैन्युरी ग्रान्ट के प्राप्त हुए। इस अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रेम प्रकाश, शीशराम, पूर्व मेजर जयराम सिंह, लेफ्टिनेट रामलाल सांखणिया, सुबेदार मेजर मामचन्द दूत एवं पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।