Posted inGeneral News

श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

शहीद भगत सिंह युवा मंच कंचनपुर के तत्वाधान में

श्रीमाधोपुर,(अमरचंद शर्मा) निकटवर्ती गांव कंचनपुर में शहीद भगत सिंह युवा मंच कंचनपुर के तत्वाधान में पिछले वर्ष 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गांव के सार्वजनिक चौक में आयोजित सभा में उपसरपंच महावीर शेखावत, गीगराज कुमावत, शिवकरण जांगिड़, ताराचंद कुमावत, रूड मल सोनी, सुरेश जांगिड़, फतेहचंद कुमावत ने शहीदों कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की। शहीद भगत सिंह युवा मंच के अखिलेश प्रजापति ने बताया कि सभा में मैना बाल विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित युवा मंच के विकास कुमावत, आदित्य प्रजापति, सोनू कुमावत, अमित जांगिड़, अंकुश जांगिड़, लोकेश मीणा, अविनाश मीणा, शशि मीणा, सुनील शर्मा आदि उपस्थित थे।