Posted inGeneral News

श्री जगदीश महाराज का वार्षिक मेला किया स्थगित

कोरोना महामारी के कारण

अजीतगढ़(विमल इंदौरिया) कस्बे में अरावली पहाड़ियों के मध्य स्थित श्री जगदीश महाराज का मेला कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। मंदिर के पुजारी रामचंद्र गुर्जर ने बताया कि जगदीश महाराज का मेला 23-30 अगस्त भरने वाला था। जिसको कोरोना महामारी के कारण स्थगित करते हुए इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दे रहे है। यह निर्णय त्रिवेणी धाम के पुजारी रघुनंदन दास के दिशा निर्देशों पर लिया गया है।