Posted inGeneral News

श्री ओम बन्ना भगत मंडल राजस्थान परिवार समाज सेवा संगठन ने करवाया भोजन

अनाथ आश्रम में

सीकर, [राकेश कुमावत ] आज सीकर के करतुबा अनाथ आश्रम में बच्चो को श्री ओम बन्ना भगत मंडल राजस्थान परिवार समाज सेवा संगठन के द्वारा भोजन कराया गया। शहीद भगत सिंह सेना जिला अध्यक्ष भास्कर बावता ने बताया भोजन जिसमें पूडी,सब्जी ,खीर, जलेबी , इस प्रकार भोजन दिया गया और इन बच्चों के साथ प्रेम से गुलाल लगाकर होली का आनंद उठाया और यह संगठन आगे भी गरीब बच्चों के लिए समाज सेवा के लिए काम करता रहेगा। उपस्थित ओम बन्ना संगठन जिलाध्यक्ष करनी राम चौधरी नागल जिला उपाध्यक्ष नंद लाल यादव खंडेला, सदस्य सुरेंद्र सिंह शेखावत, साथ ही शहीद भगत सिंह सेना राजस्थान सीकर जिला अध्यक्ष भास्कर बावता राजपुरा व कैलाश गुर्जर ने अपनी शादी सालगिरह पौधा लगाकर सालगिरह मनाई और अपने जन्मदिन पर और हर सालगिरह पर पौधा लगाने का और उसके पाल पोषण करने का संकल्प लिया इस अवसर पर दोनों संगठन के सदस्य मौजूद रहे।