Posted inGeneral News

श्रीमाधोपुर नगर पालिका ने करवाई फॉगिंग

शाम 7 बजे से

श्रीमाधोपुर, [महेंद्र खडोलिया ] कस्बे में शाम 7 बजे से नगर पालिका कार्यालय एसडीएम कार्यालय ,बस स्टैंड ,चौकी चौपड़ बाजार, सीकर बाजार, अस्पताल चौराहा ,सब्जी मंडी आदि जगह है पर फागिंग करवाई गई। सीएसआई शशिकांत शर्मा ने बताया कि नगर पालिका रजत जैन के निर्देशन से यह फागिंग करवाई गई। बढ़ती हुई बीमारी को देखते हुए यह फागिंग करवाई गई।