Posted inGeneral News

श्री मंगलेश्वर महादेव मेले का भव्य आयोजन हुआ

ग्राम श्योसिंहपुरा में

दांतारामगढ़,[ लिखा सिंह ] कस्बे के निकटवर्ती ग्राम श्योसिंहपुरा में श्री मंगलेश्वर महादेव मेले का आयोजन बुधवार को हुआ जिसमें विशाल भजन संध्या में गायक हेमराज सैनी टोंक द्वारा गणेश वंदना से शुरुआत की ओर देर रात शानदार भजनों की प्रस्तुती देकर भक्तों को रिजाया। आज गुरुवार को मंगल आरती से मेले का आगाज हुआ जो देर शाम तक चला । मेले में आए  महानुभावों का महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । मेले की परम्परा विगत तीस सालों से अनवरत चल रही है । जिसमें आसपास के गांवों से व दुर दराज से महाशक्ति मांगीबाईजी के भक्तगण मेले में आकर माता के चरणों में शिश नवाते है ।