गौवंश बचाने के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी ने 21 लाख रूपये की सहयोग राशि दी

सीकर, गौवंश में बढ़ रही लम्पी बिमारी की रोकथाम के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्यामजी ने श्री गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास, आनन्दवन, पथमेड़ा, सांचौर को गौवंश के उपचार, दवा, काढ़ा वितरण के लिए  21 लाख रूपये की सहयोग राशि प्रदान की गई।