Posted inGeneral News

श्यामनगरी के तीन भाई कोरोना योद्धा बनकर लड़ रहे है दिनरात महामारी से

छितरमल मुंडोतिया के तीन बेटे कर रहे है देश सेवा

दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] निकटवर्ती खाटूश्यामजी के छितरमल मुंडोतिया के तीन बेटे कोरोना वैश्विक महामारी में कोरोना योद्धा बनकर दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं। हंसराज मुंडोतिया नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत दिल्ली के महर्षि वाल्मीकि हॉस्पिटल में लगातार दो महीने से अपनी सेवाएं दे रहा है । दो महीने से ज्यादा हो गये अपने परिवार से मिले हुए। हंसराज ने बताया की मेरी दो बेटियां हैं नीलाक्षी 5 साल व हिमांशी 4 महीने की है इनसे में ढाई महीने से नहीं मिल पाया हूं वीडियो कॉलिंग से ही बातचीत करता हूं। हंसराज का भाई अर्जुन लाल मुंडोदिया नीमकाथाना में 108 एंबुलेंस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। तीसरा भाई  सुरेंद्र कुमार मुंडोतिया अजमेर के जेएलएन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग अधिकारी के पद पर कार्यरत दो महीनों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं । तीनों भाईयों को आपस में मिले व अपने  परिवार जनों से भी मिले हुए दो महिनों से ज्यादा हो गये। परिवार के सदस्यों से फोन पर है बातचीत करते है । हंसराज ने बताया की हम तीनों भाई दिनरात कोरोना महामारी से लड़ रहे है ताकि हमारे देशवासी इस महामारी से बच सके । बंद के दौरान सरकार के नियमों का पालन करे व घर पर रहे।