Posted inGeneral News

सीकर जिले में एक शादी का कार्ड बना चर्चा का विषय

राजस्थान के सीकर जिले में एक शादी कार्ड चर्चा का विषय बना हुआ है। अब आप सोच रहे होंगे की भला शादी के कार्ड की कैसी चर्चा। दरअसल सीकर में एक पिता ने अपने बेटे की शादी समारोह के निमंत्रण पत्र पर मोदी के पक्ष में वोट डालने की अपील की है। इसमें लिखा गया है कि अबकी बार मोदी सरकार, यही आपका उपहार। उनकी यह अपील चर्चा का विषय तो बनी हुई है ही साथ ही सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। सीकर निवासी मुरारीलाल जोशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जबर्दस्त प्रशंसक है। उनका मोदी प्रेम इस बात से देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने बेटे सुमित की शादी के निमंत्रण पत्र पर अबकी बार फिर मोदी सरकार, यही आपका है उपहार लिखवाया है। जोशी के बेटे सुमित की एक सप्ताह बाद 27 जनवरी को को शादी है। उन्होंने कार्ड पर बड़े बड़े अक्षरों में मोदी को वोट देने की अपील की है।