Posted inGeneral News

सीकर के 50 बैडेड आयुर्वेद हॉस्पीटल के लिए स्थाई पट्टा जारी

6025 वर्गगज भूमि मे

सीकर, आयुर्वेद विभाग सीकर के नाम 6025 वर्गगज भूमि मे 50 बैडेड आयुर्वेद हॉस्पीटल बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा स्थाई पट्टा जारी हुआ हैं। नगर परिषद कार्यालय सीकर में चेयरमैन जीवण खाँ व आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने यह पट्टा आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक डाँ सुरेश कुमार शर्मा व असिस्टेंट डायरेक्टर डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा को सुपुर्द किया। इस भूमि आवंटन में सीकर विधायक राजेंद्र पारीक के सहयोग से स्थाई पट्टा समय पर जारी हो सका है तथा वरिष्ठ विधायक राजेंद्र पारीक के निर्देशन में आयुर्वेद विभाग सीकर के कर्मठ एवं जुझारू असिस्टेंट डायरेक्टर डाँ. कैलाश शर्मा पाटोदा ने दिन-रात इस भूमि आवंटन व स्थाई पट्टा जारी करवाए जाने के लिए महत्व पूर्ण भूमिका निभाई है जिसके कारण सीकर शहर की मुख्य सड़क मार्ग पर प्राईम लोकेशन पर भूमि आवंटन हो सकी है। आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक डाँ सुरेश कुमार शर्मा सहित जिले भर के आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों, कंपाऊडर्स, परिचारकों ने वरिष्ठ विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद चेयरमैन जीवण खाँ, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई सहित सभी पार्षदगणों का आभार व्यक्त किया है।