Posted inGeneral News

Khatu Shyam ji Birthday: बाबा श्याम जन्मोत्सव पर खाटू नगरी में अलर्ट, एक क्लिक में देखें पुलिस और मंदिर कमेटी की तैयारियां

Sikar Khatu Shyam ji Birthday Special : बता दे कि अगर आप भी राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्माम मंदिर में खाटू वाले बाबा श्याम प्रभु के दर्शन करना चाहते है तो उनके जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर है। प्रशासन और मंदिर कमेटी की ओर हर उस तैयारी पर ध्यान दिया जा रहा है जो श्रद्धालुओं के लिए जरूरी है।

दरअसल,हारे का सहारा, लखदातार खाटूश्याम बाबा का जन्मोत्सव नजदीक है और बाबा की नगरी खाटूधाम पूरी तरह भक्तिमय माहौल में रंग चुकी है। मंदिर कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान एवं मंत्री मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि मंदिर की विशेष सजावट की जा रही हैं। जन्मोत्सव पर बाबा का विशेष श्रृंगार होगा। संध्या आरती में छप्पन भोग लगाया जाएगा। मंदिर परिसर को फूलों और लाइटों से भव्य सजाया जा रहा है। ऐसे में जन्मोत्सव के दौरान पूरा खाटूधाम “जय श्री श्यामज् लखदातार की जय” जयकारों से गूंज उठेगा।

10 लाख तक पहुंच सकते है श्रद्धालु Khatu Shyam ji Birthday

मंदिर कमेटी और प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो कार्तिक शुक्ल एकादशी पर 1 नवंबर को होने वाले जन्मोत्सव में देश-विदेश के लगभग 5 से 10 लाख श्याम भक्तों के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में प्रशासन, पुलिस और मंदिर कमेटी पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं। खाटूधाम की गलियों से लेकर हाईवे तक सुरक्षा, ट्रैफिक, दर्शन मार्ग, पार्किंग और भीड़ प्रबंधनसब पर प्रशासन की पैनी नजर होगी।

सुरक्षा में 2600 पुलिसकर्मी तैनात

मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था के लिए कुल 2600 सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जिनमें— पुलिसकर्मी 1100, होमगार्ड 500, निजी सुरक्षा गार्ड 1000 के साथ साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कई टीमों की तैनाती की जा रही हैं।

आसमान से होगी निगरानी Khatu Shyam ji Birthday:

बता दे कि श्रद्धालुओं कि भीड़ को देखते हुए पूरे खाटूधाम की निगरानी दो हाई-रेंज ड्रोन कैमरे करेंगे, जो भीड़ की रियल टाइम मॉनिटरिंग करेंगे। एसपी प्रवीण नायक एवं एसडीएम मोनिका सोमार का कहना है कि “भक्तों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस इस बार जन्मोत्सव को फाल्गुन मेले जैसे स्तर पर मैनेज करेगी। भीड़ नियंत्रण से लेकर दर्शन मार्ग तक सभी व्यवस्थाएं पहले से तय हैं।”

वाहनों के लिए अलग से पार्किंग प्लेस Khatu Shyam ji Birthday:

भक्तों की सुविधा के लिए 4 बड़े पार्किंग जोन तैयार किए गए हैं —52 बीघा पार्किंग ग्राउंड। सांवळपुरा पार्किंग। आपणी श्याम पाठशाला ग्राउंड और लखदातार ग्राउंड। बताया जा जा रहा है कि भीड़ बढऩे पर पैदल आने वाले भक्तों को चारण खेत लखदातार ग्राउंड 75 फीट रोड मंदिर रूट से दर्शन के लिए लाया जाएगा।