Posted inGeneral News

सीकर की माही दाधीच वेब सीरीज सर्वाइवल शो में आयेगी नजर

जंगल में पूरे दिन रहकर कैसे एक आदमी सरवाइव करता है इसी कंसेप्ट पर बनी रही वेब सीरीज सर्वाइवल में सीकर का टैलेंट नजर आएगा । शो के लिए देश भर से 17 प्रतिभागियों का इस शो में सिलेक्शन हुआ है जिसमें सीकर शीतला का बास निवासी माही दाधीच भी शामिल है। टीवी एक्टर हितेन तेजवानी इस शो का होस्ट कर रहे हैं । इस शो के लिए लगभग 15000 लोगों ने ऑडिशन दिया था जिसके बाद फाइनलिस्ट सिलेक्ट हुए है। उलेखनीय है कि माही दाधीच टीवी सीरियल 200 करोड़ की बोतल, सपेरन, क्राइम पेट्रोल, इनोसेंट पेन के अलावा राजस्थानी फिल्में धर्म-बहन, म्हाइरी सुपातर बींदणी में काम कर चुकी हैं और आईपीएस वैष्णवी हिन्दी फिल्म खुद डायरेक्ट कर रही है जिस पर अभी काम चल रहा है।