Posted inGeneral News

सीकर में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तीन वाहनों को किया जब्त

विधानसभा चुनाव 2018 में बिना अनुमति के प्रचार करने एवं वाहन पर राजनीतिक पार्टी का झण्डा लगा कर चुनाव प्रचार में भाग लेने वाले तीन वाहनों को जब्त किया गया है। तहसीलदार सीकर जगदेव कुमार शर्मा एवं देवेश भार्गव कार्यपालक मजिस्ट्रेट एस.एस.टी.-2 सीकर विधानसभा क्षेत्र (35) ने बताया कि तारपुरा में वाहन संख्या आरजे- 23 जीए-0221, आरजे-10 सी-0471 वाहनों पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार वाहीद चौहान के झण्डे लगे होने तथा वाहन संख्या आरजे-14, यूए-2311 वाहन पर कांगे्रस पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र पारीक के बिना अनुमति के वाहन के प्रचार करने पर चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तीनों वाहनों को जब्त किया गया है।