Posted inGeneral News

सीकर में अब मनचलों की खैर नहीं

पुलिस की महिला टीम सपेरा गठित

अब स्कूल-कॉलेजों के बाहर बिना वजह खड़े होने वाले और लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की खैर नहीं है। पुलिस अब इनकों पकडऩे के लिए सतर्क हो गई है। शहर की सडक़ों पर लड़कियां बेखौफ घूम सके, निडर होकर स्कूल व कॉलेज जा सके। इसके लिए अब महिला पुलिसकर्मियों की एक स्पेशल टीम गठित की गई है। जिसका नाम सपेरा टीम होगा जो हर वक्त बाइक पर गश्त करेंगी। पुलिस की यह महिला टीम हर वक्त किसी भी हालात में बच्चियों की सुरक्षा के लिए मात्र कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंच जाएगी और उनकी सुरक्षा का काम करेगी। राजस्थान पुलिस दिवस पर इस टीम का गठन किया गया है। सीकर के पुलिस लाईन मैदान में सोमवार को पुलिस दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर महिला पुलिस की सपेरा टीम का गठन किया गया जो बाइक पर शहर में गश्त करेंगी। ताकि स्कूल व कॉलेजों के बाहर घूमने वाले मनचले लडक़े तथा चेन स्नेचरों पर अपनी नजर रखेंगी। इससे पहले पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों की परेड हुई। जिसका पुलिस अधीक्षक डा अमनदीप सिंह कपूर ने निरीक्षण किया।