Posted inGeneral News

सीकर में ब्राह्मणों की मांगों के समर्थन में आया राजपूत समाज

28 अक्टूबर रविवार को सीकर में आयोजित होने वाली ब्राह्मण समाज की ब्रह्म आक्रोश महापंचायत की घड़ी जैसे-जैसे समीप आती जा रही है महापंचायत को क्षेत्र में भरपूर समर्थन मिलता जा रहा है। आरक्षण मंच के प्रदेश संयोजक विजय महर्षि ने बताया कि राज्य के ब्राह्मणों में जबरदस्त जोश और सरकार के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है, हमने जहां-जहां लोगों से सम्पर्क किया वे सब हमें पूर्णतया सहयोग के लिए आतुर नजर आ रहे हैं। जयपुर में मंच संयोजक विजय महर्षि ओर राजपूत समाज नेता मनोहर सिंह रूपपुरा से श्री राजपूत सभा जयपुर के अध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा ने मुलाकात की। लोटवाड़ा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदा पूजनीय रहा है तथा यही समाज है जिसने हमेशा लोगों की ओर सर्व समाज का भला किया है। उनके इस सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता। ब्राह्मण समाज की पांचों मांगों का राजपूत सभा पूर्ण तया समर्थन करती है और राजपूत समाज ब्राह्मण समाज एवं आरक्षण मंच के साथ है। उन्होंने आरक्षण मंच प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा और मंच संयोजक विजय महर्षि को समर्थन पत्र सौंपा।