Posted inGeneral News

सीकर में दीपावली स्नेह मिलन में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का संकल्प

श्री मानव सेवा संस्थान की ओर से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं तथा स्वच्छ भारत अभियान के साथ ही बहुआयामी सेवा का संकल्प लिया गया। संस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि जिले की सैकड़ों ग्राम पंचायतों में अभियान शुरू कर कार्यकर्ता बनाए गए हैं जिन्हें आगामी समय में जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से पधारे सदस्यों को संस्थान के तहत 36 कामों में सेवा कार्य, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत अभियान सहित मतदान की शपथ दिलाई गई। आगामी समय में आ रहे चुनावो में मतदान कोई दबाव या लालच में नहीं आकर अवश्य रूप से स्वेच्छा से करें।