Posted inGeneral News

सीकर में डोटासरा का स्वागत कल

गहलोत सरकार में लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद डोटासरा को राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद सीकर आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी सर्किट हाउस में उनका स्वागत व अभिनंदन करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राकेश कालेर ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष पीएस जाट के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कांग्रेसजन डोटासरा का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे । डोटासरा गहलोत सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार 27 दिसंबर को सीकर आएंगे । सीकर आगमन पर 27 दिसंबर दोपहर 1:00 बजे डोटासरा का स्वागत किया जाएगा । डोटासरा के मंत्री बनने पर जहां कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ,वही जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने भी डोटासरा को मंत्री बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया है।