Posted inGeneral News

सीकर में हड़ताल के चलते दूसरे दिन भी बैंकिंग लेनदेन प्रभावित

श्रमिक संगठनों के दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर सीकर जिले के बैंकों के कामकाज पर भी व्यापक असर रहा। आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन व बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों के दो दिन काम पर नहीं आने से बैंकिंग लेनदेन प्रभावित हुआ। बैंकों के कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल को सफल बनाने में योगदान दिया। एसबीआई, कोतवाली रोड़ के समक्ष प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। बैंक कर्मियों ने केन्द्र सरकार से श्रम विरोधी नीतियों को वापस लेने का आह्वान किया।