Posted inGeneral News, Sikar News (सीकर समाचार)

सीकर में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के प्रदेश स्तरीय आह्वान पर सोमवार को जिला सीकर में मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष महेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में अति जिला कलेक्टर एवं सभी उपखण्डों में उपखण्ड अधिकारियों को ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक संवर्ग की राजकीय सेवा संबंधित समस्याओं व मांगपत्र के संबंध में राज्य सरकार से क्रियान्विति करवाने के लिए 7 सूत्री मांगों पर जल्द कार्यवाही पूर्ण करने बाबत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके अतिरिक्त उपनिदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, सीकर को भी मांग पत्र का ज्ञापन देकर शीघ्र मांगें पूरी करने बाबत दिया गया।