Posted inGeneral News

सीकर में कार्यकर्ताओं से पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुटने का आह्वान

विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए जिलाध्यक्ष कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष एवं पार्षदों की बैठक ली गई, जिसमें कार्यकर्ताओं को जोर-शोर से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने को कहा गया। जिला महामंत्री नन्दकिशोर सैनी ने बताया कि जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीकर विधानसभा प्रत्याशी रतनलाल जलधारी भी उपस्थित रहे। इस बैठक में सीकर नगर परिषद में भाजपा के पार्षद, सभी मण्डलों के अध्यक्ष, उनके महामंत्री, बूथ अध्यक्ष एवं शक्ति केन्द्रों के संयोजक उपस्थित रहे। बैठक में जिलाध्यक्ष चेतानी ने सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव में कमर कस कर पार्टी के प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा किये गये कार्यों को जनता तक पहुंचाने का दायित्व सभी कार्यकर्ताओं का है, ताकि हमारी पार्टी पुन: चुनाव जीतकर प्रदेश में अपनी सरकार बनाये। बैठक में मण्डल अध्यक्ष जगदीश कुमावत, सुरेश सैनी, मुकेश नायक, सुभाष दीक्षित, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, नेमीचन्द कुमावत, सुल्तान खीचड़, रतनलाल शर्मा, रामरतन कुमावत, राजकुमार स्वामी, मोहम्मद अली खत्री, अकबर अली खोखर, मो. शरीफ जुम्मा, भागीरथ सैनी, रामावतार सांखला सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।