Posted inGeneral News

सीकर में माहेश्वरी युवा मंच की चतुर्थ कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

माहेश्वरी युवा मंच के 15 वें सत्र की चतुर्थ कार्यसमिति बैठक उमंग स्थानीय अरिहंत रेजिडेन्सी पर हुई । बैठक में युवाओं ने आगामी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया साथ ही निर्णय लिया की समाज बन्धुओ को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। नर सेवा नारायण सेवा के तहत आगामी अल्पाहार कार्यक्रम श्री कल्याण अस्पताल में करने एवं नव-वर्ष पर कार्यक्रम करने व जनसेवार्थ चिकित्सा शिविर लगाने का निर्णय लिया । इस अवसर पर मंच अध्यक्ष मनीष काबरा, सचिव हिमांशु बियानी, कोषाध्यक्ष आदित्य होलानी, गौरव सोमानी सहित मंच के कार्यसमिति सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे ।