Posted inGeneral News

सीकर में मतगणना के लिये तैयारियां अंतिम चरण में

जिले की आठ विधानसभा सीटों के लिये 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिये तैयारियां अंतिम चरण में है। सीकर जिले की सभी आठो विधानसभा सीटो की मतगणना कल्याण कॉलेज में की जायेगाी। जिसके लिये आज दिन भर प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रुप दिया। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया की 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना सुबह आठ बजे से शुरु होगी और सबसे पहले पोस्टल वोटो की गिनती के जायेगी और साढ़े आठ बजे से ईवीएम से गिनती शुरु हो जायेगी। मतगणना के दौरान एस के कॉलेज के आस-पास वाहनों की पार्किंग की भी अगल से व्यवस्था की गयी है। वहीं मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये अतिरिक्त पुलिस और सुरक्षा बलो की तैनाती भी की गयी है।